EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा भूमि सुधार अभियान, सुधरेगा दाखिल-खारिज, खाता, खसरा


Bihar Bhumi: पटना के अकबरपुर में भूमि सुधार अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इसमें अंचलाधिकारी (CO) संजय कुमार प्रसाद ने राजस्व कर्मचारी और अमीनों को ट्रेनिंग देते हुए बताया कि अब रैयतों और भूमि मालिकों को जमीन से जुड़ी त्रुटियों को सुधारने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

कैसे लोगों का होगा मदद

संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे प्रखंड में राजस्व महा अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान सभी हल्कों और मौजों यानी राजस्व गांवों में शिविर लगाकर रैयतों से आवेदन लिए जायेंगे और उनका निपटारा भी किया जायेंगा.

इसके लिए कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और जरूरत के अनुसार उन्हें आवेदन भरने में मदद भी करेंगे. इस अभियान के तहत दाखिल-खारिज, खाता, खसरा, नाम सुधार, वंशावली के आधार पर जमाबंदी में नाम दर्ज करना, बंटवारे के बाद अलग जमाबंदी बनाना और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन (डिजिटाइजेशन) करना शामिल है.

अंतिम चरण में तैयारी

सीओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि इसकी तैयारी अंतिम चरण में है . उनके द्वारा अंचल स्तरीय मॉडल माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राजस्व कर्मचारियों और अमीनों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के रिकॉर्ड को शुद्ध करने और त्रुटियों को दूर करने के लिए यह विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के दरवाजे तक पहुंचकर उनके भूमि दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारना. सीओ ने रैयतों से अपील की कि जिनकी जमाबंदी अभी भी ऑफलाइन है, वे इस अभियान का लाभ उठाकर उसे ऑनलाइन करवा लें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजस्व कर्मचारी करेंगे शिविर की निगरानी

प्रत्येक शिविर में 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे.वे प्राप्त आवेदन की संक्षिप्त जानकारी कंप्यूटर में संग्रहित करेंगे. प्रत्येक शिविर के प्रभारी के रूप में राजस्व कर्मचारी कार्य करेंगे. वे सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करेंगे. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ नीतीश कुमार राणा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट