EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar School Closed: 8 अगस्त को बिहार के इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश


Bihar School Closed: सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने 8 अगस्त 2025 (गुरुवार) को जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. यह आदेश जिलाधिकारी ऋचा पांडेय द्वारा जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुनौरा धाम में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर भारी भीड़ की संभावना है, जिससे बच्चों के विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो सकती है.

सीतामढ़ी dm का आदेश

सभी शिक्षा संस्थानों पर लागू होगा आदेश

डीएम ने आदेश में लिखा कि भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा. गर्मी और भीड़-भाड़ के बीच विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसे देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा-163 के तहत 8 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. यह आदेश सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा.

इस आदेश की कॉपी सभी संबंधित अधिकारियों, विभागों और विद्यालय प्रबंधन को भेज दी गई है ताकि समय रहते इस निर्णय की जानकारी अभिभावकों और छात्रों तक पहुंच सके. जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है. अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को घर में ही रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

The post Bihar School Closed: 8 अगस्त को बिहार के इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश appeared first on Prabhat Khabar.