Encounter News | धनबाद, नीरज: धनबाद का कुख्यात अपराधी और दर्जनों संगीन मामलों में वांछित आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. छोटू सिंह पर हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और गैंगवार से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. झारखंड पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी.
छोटू ने शुरू की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश एसटीएफ को उसके प्रयागराज में छिपे होने की सूचना मिली थी. गुरुवार रात उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. खुद को घिरा देख छोटू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल छोटू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कई गैंगवार घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा छोटू
धनबाद में छोटू सिंह का अपराध जगत में बड़ा नाम था. वह कई गैंगवार की घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है. हाल के महीनों में उसने स्थानीय व्यवसायियों से रंगदारी वसूली को लेकर आतंक मचाया हुआ था. उसके खिलाफ झारखंड के कई जिलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी थे.
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद धनबाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छोटू सिंह के मारे जाने से कोयलांचल क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी. धनबाद पुलिस अब उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है. छोटू सिंह की एनकाउंटर से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और तेज कर दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.
The post धनबाद का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह STF के साथ मुठभेड़ में ढेर appeared first on Prabhat Khabar.