EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन, मधुबनी में होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम


मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को नगर भवन, मधुबनी में संध्या 6 बजे से एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में जिले के सरकारी, निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य इच्छुक स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित विविध प्रस्तुति दी जाएगी. इस संबंध में नगर आयुक्त अनिल चौधरी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय कक्ष में आयोजन समिति की बैठक की गई. 15 अगस्त की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें गायन (एकल एवं समूह), वादन, नृत्य (एकल एवं समूह), नृत्य-नाटिका सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुतियां शामिल होंगी. नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि अच्छे कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे से नगर भवन में स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है. इसके लिए कलाकारों से 11 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो खेल भवन, वॉटसन स्कूल परिसर स्थित कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं. आवेदन में कलाकार का नाम, पता, प्रस्तुति की विधा तथा मोबाइल नंबर का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो कलाकार पूर्व में आवेदन नहीं कर सकें, वे 12 अगस्त को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही, इच्छुक कलाकार मोबाइल नंबर 7764886186 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपनी जानकारी भेज सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान तीन सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों (एकल या समूह) को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने युवाओं से इस सांस्कृतिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि यह दिन हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है. उक्त बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं डॉ. अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है