Bihar News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून की खुली धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. यहां के एक निजी क्लिनिक में बच्चों के डॉक्टर (चाइल्ड स्पेशलिस्ट) डॉ. दीपक जैन को शराब के नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मेडिकल टेस्ट में नशे की पुष्टि होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बुधवार को डॉक्टर मरीजों को देख रहे थे, लेकिन उनका व्यवहार अजीब और संदिग्ध लगने पर परिजनों व आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर बाद मोतीपुर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम क्लिनिक पहुंची और मौके पर ही जांच की. मेडिकल टेस्ट में डॉक्टर के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
शराबबंदी के बावजूद नशे में डॉक्टर
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, ऐसे में एक चिकित्सक का ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पकड़ा जाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय भी है.
पुलिस ने आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डॉक्टर नशे में हैं, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है.
Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई