Election Express: नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम बुधवार को पहुंची और बंजरिया स्थित एकता मैरेज हॉल में चौपाल का आयोजन किया. इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एक मंच से जनता के सवालों का सामना किया.
राजद की ओर से विधायक डॉ. शमीम अहमद के प्रतिनिधि हारूण रशीद, भाजपा के ध्रुव प्रसाद, जदयू के अमरेंद्र सिंह, कांग्रेस के बिट्टू यादव, जन सुराज पार्टी के तौशिफ रेजा और लोजपा के मंजीत पासवान ने कार्यक्रम में भाग लिया. सबसे अधिक सवाल स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि से हुए, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर चर्चा रही.
जनता की सबसे बड़ी मांग, डिग्री कॉलेज और बेहतर अस्पताल
चौपाल में आए लोगों ने कहा कि आज भी नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसके कारण बनकटवा, छौड़ादानो और बंजरिया प्रखंड के बच्चों को मोतिहारी या रक्सौल जाकर उच्च शिक्षा लेनी पड़ती है. स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का भी अभाव है.
भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता के आरोप
जनता ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, युरिया की कमी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी जैसे मुद्दे उठाए. साथ ही, सभी चार नहरों के बंद हो जाने और छौड़ादानो में जल जमाव की समस्या पर भी सवाल किए.
नेताओं के जवाब और आरोप-प्रत्यारोप
विधायक डा. शमीम अहमद के प्रतिनिधि हारूण रशीद ने कहा कि सांसद का समर्थन नहीं मिलने के बावजूद विधानसभा में सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास कराया गया है. भाजपा नेता ध्रुव प्रसाद ने आरोप लगाया कि विधायक जानबूझकर काम नहीं कराते क्योंकि वहां से उन्हें वोट नहीं मिलता. उन्होंने कहा, “जब विकास होता है तो भ्रष्टाचार बोनस के रूप में होता है.”
जदयू नेता अमरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास का उल्लेख किया, जबकि जन सुराज के तौशिफ रेजा ने शिक्षा और स्वास्थ्य को विकास का जरूरी हिस्सा बताया. लोजपा के मंजीत पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं.
स्थानीय मांगें और भी उठीं
जनता ने सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने और सुरक्षा की दृष्टि से फुलवार गांव में बने पुलिस नाका को फिर से चालू करने की मांग की. चौपाल में नरकटिया विधानसभा के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे और मंच से अपनी बात रखी.
ये भी पढ़े: Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल