Chhau Dance: थाईलैंड में बिखरी छऊ की छटा, झूमे विदेशी दर्शक, महिषासुर मर्दिनी पर नृत्य कर कलाकारों ने मोहा मन
Chhau Dance In Thailand: सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/हिमांशु गोप-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के कलाकारों ने विदेशी धरती थाईलैंड के लोई प्रांत में छऊ नृत्य की छटा बिखेरी. थाईलैंड इंटरनेशनल मास्क कार्निवाल-2025 में कलाकारों ने एक से छह अगस्त तक थाईलैंड के लोई प्रांत में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. नटराज कला केंद्र चोगा (ईचागढ़) के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार प्रभात महतो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल ने मानभूम शैली के आकर्षक छऊ की प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी. महिषासुर मर्दिनी की थीम पर आधारित नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा. इस नृत्य के जरिए देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध की कहानी दर्शायी गयी. वीररस पर आधारित इस नृत्य को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
आकर्षक मुखौटा और पोषाक से कलाकारों ने मोहा मन
थाईलैंड इंटरनेशनल मास्क कार्निवाल-2025 में कलाकारों ने आकर्षक मुखौटा और पोषाक के साथ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इस नृत्य दल में प्रभात कुमार महतो, सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, जयराम महतो, सीताराम महतो, अजीत कुमार महतो गणेश चंद्र महतो, मंटू महतो व जटल कालिंदी शामिल थे. इसके बाद टीम सात से दस अगस्त तक बैंकॉक में छऊ नृत्य की प्रस्तुति देगी.
कलाकारों को किया गया सम्मानित
थाईलैंड अंतराष्ट्रीय मास्क कार्निवाल में भाग लेने वाले कलाकारों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोई प्रांत के उपराज्यपाल पैलिन लिमचारोएन, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय दूतावास, बैंकॉक के निदेशक डॉ चैतन्य प्रकाश योगी एवं संतोष कुमार आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में ईचागढ़ (भारत) के कलाकारों के साथ साथ चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, कोरिया, लाओस एवं फिलिपींस के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
कई देशों में छऊ नृत्य कर चुके हैं प्रभात महतो
छऊ उस्ताद प्रभात कुमार महतो अपने दल के साथ पहले भी कई देशों में मानभूम शैली के छऊ नृत्य कर चुके हैं. भारत-जापान शिखर वार्ता, टाटा आईपीएल, जी-20 सम्मेलन, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, नेशनल गेम समेत ताइवान, हांगकांग, भूटान और दुबई में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
1999 में हुआ था नटराज कला केंद्र का गठन
ईचागढ़ के चोगा में नटराज कला केंद्र चोगा के नाम से 1999 में केंद्र का गठन किया गया था. नये-पुराने कलाकारों को लेकर बना यह ग्रुप देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर छऊ नृत्य प्रदर्शित कर चुका है. यह टीम नयी पीढ़ी को छऊ नृत्य का प्रशिक्षण दे रही है.
ये भी पढ़ें: Documentary Series: सादरी में बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘माटी कर औषधि’ रिलीज, झारखंड के इस कॉलेज स्टूडेंट्स की है खास पेशकश