10,013,560,000,000… रुपये बिहार में मजदूर के खाते का बैलेंस देखकर बैंक वालों के उड़े होश, अकाउंट किया फ्रीज
Bihar News: बिहार में जमुई के अचहरी गांव के एक साधारण मजदूर के खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई कि उसे गिन पाना भी मुश्किल हो गया. जयपुर में प्लंबर का काम करने वाले टेनी मांझी के खाते में अचानक 10,013,560,000,000,100,235,600,028,884 रुपये क्रेडिट हो गए.
दवा के लिए पैसे भेजने से पहले हुआ खुलासा
टेनी मांझी ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने पिता की दवा के लिए पैसे भेजने वाला था. एक दिन पहले कुछ पैसे खर्च करने के बाद उसने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक किया. स्क्रीन पर रकम देखकर पहले उसे लगा कि शायद सपना देख रहा है, लेकिन अकाउंट नंबर और नाम देखकर समझ आया कि यह उसका ही खाता है.
गांव में मची सनसनी, बैंक ने उठाया कदम
टेनी ने तुरंत अपने परिजनों को फोन कर यह चौंकाने वाली बात बताई. जब वह अपने पिता की दवा के लिए पैसे भेजने बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मचारी भी बैलेंस देखकर दंग रह गए और सुरक्षा कारणों से तुरंत खाता फ्रीज कर दिया. घटना की खबर मिलते ही अचहरी गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस अद्भुत घटना की चर्चा करने लगा.
पहले खाते में थे सिर्फ 500 रुपये
टेनी ने बताया कि उसके खाते में पहले सिर्फ 500 रुपये थे और अब इतनी रकम आने के बाद वह अपने 500 रुपये भी नहीं निकाल पा रहा है. पांच साल पहले मुंबई में मजदूरी के दौरान उसने यह बैंक खाता खुलवाया था. फिलहाल, रकम कहां से और क्यों आई, इस पर बैंक और संबंधित विभाग जांच में जुट गए हैं.
Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई