EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार का ये जिला इंदौर की तरह चमकेगा, साफ-सफाई को लेकर लिया गया बड़ा निर्णय


Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब यह जिला इंदौर की तरह साफ और चमकने वाला है. स्वच्छता रैंकिंग में जिले की साफ-सफाई को लेकर स्थिति सुधरने के बाद अब और अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए जरूरी संसाधन के साथ-साथ, जरूरी सामान और मशीनें भी खरीदे जायेंगे.

बैठक में लिया गया निर्णय

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में शहर की साफ-सफाई को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जीरोमाइल में वेडिंग जोन बनाने और वेंडरों को व्य​वस्थित करने को लेकर भी फैसला लिया गया.

नाले की होगी साफ-सफाई

जानकारी के मुताबिक, बैठक में यह चर्चा हुई कि हथिया नाले की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी, ताकि पानी की निकासी की समस्या न हो और शहर के लोगों को जलजमाव की परेशानी नहीं झेलना पड़े. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाइट शेल्टर का नाम कर्पूरी भवन करने पर फैसला लिया गया. इस दौरान शहर के विकास की रूपरेखा तय करने को लेकर यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली.

15 अगस्त की तैयारियों पर भी चर्चा

सबसे पहले बैठक में 15 अगस्त की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि स्थायी समिति के सदस्य कहां-कहां झंडा फहरायेंगे. इसके लिए सभी सदस्यों से विचार मांगा गया. बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि पहले की बैठक में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निगम की ओर से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये से प्रचार-प्रसार करने की बात हुई थी, जिस पर मंगलवार को विज्ञापन देने पर अंतिम सहमति बन गई. जिसके बाद शहर की साफ-सफाई को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई.

Also Read: Petrol Pump In Bihar: बिहार सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के बदले नियम, जानिए अब क्या करना पड़ेगा…