चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी स्थित भैरवधाम से छापटांड़ तक सड़क निर्माण की मांग लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने किया. ग्रामीणों ने कहा कि यह कच्ची सड़क है, जिससे दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं. लेकिन आजादी से लेकर आज तक सड़क का पक्कीकरण नहीं किया गया. चंदनकियारी, भोजूडीह बाजार व भोजूडीह रेलवे स्टेशन तक जाने की एक मात्र सड़क है.
बारिश में बढ़ जाती है परेशानी
बारिश में खासकर परेशानी बढ़ जाती है. स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों की गाड़ी व साइकिल आवागमन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं. बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाने में काफी दिक्कत होती है. देवाशीष मंडल व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क को पक्कीकरण करने की मांग की है. श्री मंडल ने कहा कि भोजूडीह इंजरी नदी पर पुल, तो वर्ष 2011 के बाद बना, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी. बाबा भैरव नाथ धाम में एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां दूर दराज से लोग दर्शन व पूजा पाठ के लिए पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है