EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आगरा पहुंचे CM योगी, रक्षाबंधन से पहले बहनों को देंगे घर का तोहफा, अटलपुरम योजना से करेंगे नई शुरुआत


Agra News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक की और आगरा विकास प्राधिकरण की एक बड़ी योजना का भी लोकार्पण किया. बैठक को पंचायत चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है.

विधायकों और सांसदों संग करीब एक घंटे तक चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मंडल स्तर की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा के सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ संबंधित जिलों की समस्याओं, योजनाओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि कई जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विकास प्रस्ताव लेकर पहुंचे.

अटलपुरम योजना की लॉन्चिंग, शिलान्यास भी संभव

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर रोड स्थित अटलपुरम योजना का शुभारंभ किया. यह योजना आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है और शहर के विस्तार व आवास विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके अलावा, फिरोजाबाद और मथुरा की कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने की भी संभावना जताई गई.

पंचायत चुनाव से पहले सियासी नब्ज परखी

बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं के साथ-साथ सियासी समीकरणों को भी गहराई से समझने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने विधायकों से उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानी और आगामी पंचायत चुनावों की रणनीति को लेकर भी चर्चा की. यह बैठक अलीगढ़ के बाद मुख्यमंत्री की दूसरी मंडलीय समीक्षा है.

लखनऊ रवाना होंगे सीएम, आगे की रणनीति तय

बैठक और योजनाओं के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. माना जा रहा है कि इस दौरे से प्राप्त इनपुट्स को आगामी चुनावों और प्रशासनिक सुधारों में इस्तेमाल किया जाएगा.