EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Suicide Case: कोडरमा में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


Suicide Case: कोडरमा-कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह 11वीं कक्षा का छात्र था. मृतक की पहचान जितेन्द्र वर्मा (पिता-कुंदन वर्मा) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी हुई है.

कमरे में फंदे से झूल रहा था जितेन्द्र-कुंदन वर्मा

मृतक के पिता कुंदन वर्मा ने बताया कि वे प्लबंर का काम करते हैं. आज सुबह 7 बजे वे अपने काम पर निकल गए. उस समय जितेन्द्र अपने कमरे में सोया हुआ था. उसकी मां छत पर भोजन बना रही थी, जबकि उनके दो अन्य पुत्र घर के बाहर खेल रहे थे. कुछ देर बाद जब जितेन्द्र की मां छत से नीचे आकर जितेन्द्र के कमरे में उसे उठाने गयी तो देखा कि वह कमरे में फंदे से झूल रहा था. इसकी सूचना उन्हें मोबाइल के माध्यम से मिली.
इसके बाद वे आनन-फानन में घर पहुंचे और आस-पड़ोस के लोगों के सहयोग से जितेन्द्र को फंदे से नीचे उतारते हुए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दें भारत रत्न’ हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की ये मांग

मोबाइल भी नहीं चलाता था मृतक-पिता

मृतक के पिता ने बताया कि जितेन्द्र सीएच प्लस टू विद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षा 11 वीं का छात्र था. जितेन्द्र का किसी से कोई लेना-देना नहीं था. न ही वह मोबाइल भी चलाता था. 10 दिन पहले इसी मोहल्ले में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें: स्मृति शेष : अपूरणीय क्षति है दिशोम गुरु का जाना, पढ़ें अनुज कुमार सिन्हा का लेख