EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार की नदियों का पेट भरा, लाल निशान के ऊपर बह रही गंगा-गंडक-कोसी में जबरदस्त उफान


बिहार की नदियां इन दिनों उफनाई हुई हैं. बक्सर से लेकर पटना और भागलपुर तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार जा चुका है. बक्सर में गंगा में जबरदस्त उफान है. चौसा-मोहनिया हाइवे पर अब बाढ़ का पानी तीन फुट के करीब चढ़ चुका है. जिससे इस हाइवे पर गाड़ियों का चलना बंद हो चुका है. पटना में भी गंगा लाल निशान के ऊपर बह रही है और कई इलाकों में पानी अब घरों में घुसने लगा है. भागलपुर में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं. राज्य की अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के ऊपर है.

बक्सर में गंगा में उफान

बक्सर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बक्सर में गंगा का डेंजर लेवल 60.32 सेंटीमीटर है जबकि मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आंकड़े के अनुसार गंगा 60.78 सेमी पर बह रही थी. गंगा उफनाई तो तबाही का मंजर दिखना शुरू हुआ. सदर प्रखंड के अलावा चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चक्की आदि प्रखंडों में बाढ़ की तबाही दिखनी शुरू हो गयी. शहर का निचला हिस्सा भी बाढ़ से प्रभावित होने लगा है. बनारपुर गांव के रिहायशी इलाकों में घर के अंदर पानी घुस चुका है. नाव के सहारे लोग आना-जाना कर रहे हैं.

ALSO READ: Bihar Flood Video: टापू बन गए बेगूसराय के ये गांव, मेन रोड को भी बाढ़ के पानी ने घेरा…

बक्सर में बाढ़

पटना में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. गांधीघाट और दीघाघाट पर मंगलवार दोपहर को भी गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. पटना में पुनपुन और सोन नदी भी डेंजर लेवल के ऊपर बह रही है. गंगा उफनाई को बिंद टोली के घरों में पानी घुस गया. लोग चौकी या ऊंचे जगह पर जाकर खाना बनाने को मजबूर हैं. पशुओं के चारा जुटाने में भी मुश्किल आने लगी है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

9E84811D 490A 468F 95B2 85De78D674C3
पटना में मंगलवार को गंगा

भागलपुर में गंगा तेजी से बढ़ रही

भागलपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को शहर के दीपनगर घाट स्थित पार्षद भवन में पानी घुस गया. यहां के झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी अपना ठिकाना बदलना पड़ा. मंगलवार दोपहर दो बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर पाया गया. यहां गंगा का जलस्तर अभी 33.83 सेमी दर्ज हुआ. कहलगांव में गंगा डेंजर लेवल 31.09 के ऊपर बह रही है. जबकि सुलतानगंज में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

839D80D7 5748 4Fe4 Ac69 567651C9C0C9
भागलपुर में गंगा

बिहार में कोसी, गंडक समेत अन्य नदियों में भी उफान

बिहार की तमाम प्रमुख नदियों में अभी उफान है. कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी मंगलवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खगड़िया व सुपौल के वीरपुर में भी कोसी नदी डेंजर लेवल के ऊपर बह रही है. गंडक नदी गोपालगंज और बगहा में भी लाल निशान के ऊपर बह रही है.बागमती नदी सीतामढ़ी में वार्निंग लेवल के ऊपर है. यहां खतरे के निशान से अभी नदी नीचे है.