Airport in Bihar: पटना. अगले एक साल के अंदर बिहार के एविएशन सेक्टर में बड़ी क्रांति होने जा रही है. अगले साल मार्च तक बिहार के करीब एक दर्जन एयरपोटों में हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट से जहां इसी साल हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, वहीं अगले साल मार्च तक बिहार के 8 छोटे शहरों से विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. स्पिरिट एयर ने भारत सरकार की ‘उड़ान’ योजना और बिहार सरकार के सहयोग से राज्य के कई छोटे शहरों से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक मार्च 2026 तक फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाएंगी. फिलहाल एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है.
पहले चरण में इन शहरों से शुरू होगी उड़ान
विमानन कंपनी स्पिरिट एयर पहले चरण में बिहार के आठ शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी, जिनमें बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकिनगर और बिहटा शामिल हैं. इन शहरों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा जमशेदपुर और बोकारो के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. अगले चारण में स्पिरिट एयर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी की शुरुआत भी करेगी. इसके तहत बिहार से नेपाल के कई शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसमें मुजफ्फरपुर से काठमांडू और जनकपुर, बीरपुर से राजविराज और विराटनगर, वाल्मीकिनगर से काठमांडू और भैरहवा, और बिहटा से काठमांडू के लिए उड़ानें शामिल होंगी.
दो खास विमान भरेंगी उड़ान
बिहार में उड़ान योजना के तहत शुरू होने वाली हवाई सेवाओं के लिए स्पिरिट एयर के पास दो खास तरह के विमान है. पहला विमान Islander BN2T-48 है जो विमान छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है. इसका इस्तेमाल यात्रियों को ले जाने, सामान (कार्गो) ढोने और मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जा सकता है. दूसरा विमान King Air 250 हैं जो एक हाई परफॉर्मेंस विमान है, जो तेज उड़ान भरता है. इसमें प्रेशराइज्ड केबिन होता है और यह कई तरह की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. स्पिरिट एयर का कहना है कि यह योजना सिर्फ यात्रा की सुविधा नहीं है, बल्कि इससे बिहार के ग्रामीण इलाकों को आर्थिक रूप से ताकत मिलेगी, स्थानीय उत्पादों को नए बाजार मिलेंगे और लोगों को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे.
Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता