Shibu Soren Funeral Live Updates: दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है. कल सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे गुरु जी का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा. वहां से करीब 8 बजे पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचा, जहां देर रात तक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आज मंगलवार की सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा के लिए निकलेगा. वहां विधायकों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को एक घंटा रखा जायेगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगा.