लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, इंग्लिश मुहल्ला के ठाकुरबाड़ी में छह अगस्त से 72 घंटे की अखंड रामधुनी शुरू की जायेगी. इसके लिए पूजा समिति द्वारा तैयारियाँ की जा रही हैं. स्वागत करते हुए नगर परिषद के उपसभापति शिवशंकर राम ने बताया कि पूजा के दिन सुबह आठ बजे 501 कन्याओं द्वारा शोभा कलशयात्रा निकाली जायेगी व दोपहर दो बजे से रामधुनी शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 72 घंटे का अखंड रामधुनी कल से appeared first on Prabhat Khabar.