बोकारो, माराफारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं के बाद विभिन्न थाना क्षेत्र के जुआ अड्डों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में बीएस सिटी पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापेमारी करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में तारानगर चास निवासी पवन राय, सेक्टर नौ निवासी भीम कुमार, दूंदीबाद निवासी जीतू कुमार, सेक्टर तीन निवासी संजय कुमार सिंह, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सच्चिदानंद कुमार शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि जुआ अड्डे से सात हजार रुपये, प्लेइंग कार्ड्स, प्लाई बोर्ड जिस पर नंबर अंकित, दो कैल्कुलेटर, प्लास्टिक का छह कुर्सी, पांच रजिस्टर, लकड़ी का दो बैंच व अन्य समान बरामद किया गया है. कहा कि जुआ अड्डा के संचालकों को भी जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले माराफारी पुलिस ने जुआ अड्डा संचालक रमेश सिंह मुंडारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. इधर, चास, अमलाबाद, भोजूडीह, चंद्रपुरा, बेरमो में जुआ अड्डों का संचालन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है