EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Photos: बिहार में सड़क पर चल रही नाव, घरों को निगल रही नदी, बक्सर से भागलपुर तक बाढ़ से हाहाकार


Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात बन गए हैं. पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार हो रही है जिसका असर नदियों के जलस्तर पर दिख रहा है. गंगा, कोसी, गंडक समेत कई प्रमुख नदियों में जबरदस्त उफान है. बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर दो फुट पानी बह रहा है. अनेकों गांव जलमग्न हो गए हैं. सड़क पर नाव चलने लगी है.सहरसा में दो घर नदी में समा गए. बाढ़ का संकट गहराता देखकर सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

सहरसा में दो घर कोसी नदी में समाए

कोसी नदी में उफान है. सहरसा में कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर सतौर पंचायत के रसलपुर से लेकर डरहार पंचायत के महादलित टोला सितली और हाटी पंचायत के वार्ड नंबर 9 मुरली तक कटाव की मार लोग झेल रहे हैं. मुरली में दो घर नदी में समा गए. सुपौल में कोसी का पानी कई जगह खेतों में घुस चुका है.

ALSO READ: बिहार में विकराल रूप लेती जा रही गंगा, गंडक भी लाल निशान पार, कोसी बराज के 18 फाटक खोले गए

कटिहार और भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार

कटिहार के तटीय गांव बाढ़ से घिर गए हैं. गंगा और कोसी में यहां जबरदस्त उफान है. तटीय इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. कुरसेला प्रखंड के पत्थल टोला, शेरमारी समेत कई गांव बाढ़ से पूरी तरह घिर चुके हैं. नाव के सहारे लोग आना-जाना कर रहे हैं. भागलपुर के गोराडीह प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है. करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तटबंध टूट गए. बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस चुका है. घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. नवगछिया, गोपालपुर, जगदीशपुर के सन्हौली और भड़ोखर गांव समेत कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा है.

चौसा-मोहनिया हाइवे पर चढ़ा पानी, कॉलोनी में चल रही नाव

बक्सर में बाढ़ का पानी चौसा-मोहनिया हाइवे पर चढ़ गया है. चौसा प्रखंड के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बक्सर के कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. तिवाय गांव के निचले भाग में धर्मावती नदी का पानी पसरा हुआ है. बनारपुर गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है.

मुंगेर में गंगा का रौद्र रूप

मुंगेर में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. सदर प्रखंड के तीन पंचायत कुतलुपुर, जाफरनगर और टीकारामपुर में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है. जमालपुर के इंदरुख पश्चिमी पंचायत में घरों में पानी घुसने लगा है. असरगंज के चौरगांव और अमैया गांव में भी पानी घुसा हुआ है.जिले में बाढ़ से 38 पंचायतों के 3.12 लाख लोगों पर खतरा मंडराता है.

The post Photos: बिहार में सड़क पर चल रही नाव, घरों को निगल रही नदी, बक्सर से भागलपुर तक बाढ़ से हाहाकार appeared first on Prabhat Khabar.