बिहार के बेटे को बड़ी जिम्मेदारी! IPS एसबीके सिंह संभालेंगे दिल्ली पुलिस की कमान, पढ़ें उनके सफलता की पूरी कहानी
Success Story: बिहार की मिट्टी से निकले और अपनी सख्त लेकिन संवेदनशील कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले शशि भूषण कुमार सिंह (एसबीके सिंह) अब दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बन गए हैं. यह सिर्फ एक प्रशासनिक नियुक्ति नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रेरक यात्रा की परिणति है, जो लगभग चार दशकों की ईमानदार सेवा, अनुशासन और अनुभव से होकर गुजरी है. 31 जुलाई 2025 को संजय अरोड़ा के सेवानिवृत्त होते ही, दिल्ली पुलिस की कमान अब इस अनुभवी और विद्वान आईपीएस अधिकारी के हाथों में आ गई है. उनके नेतृत्व में राजधानी की कानून-व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
शिक्षा में भी अव्वल रहे एसबीके सिंह
एसबीके सिंह का शैक्षणिक सफर उतना ही प्रेरणादायक है जितना उनका प्रशासनिक करियर. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) इन फिजिक्स किया. कॉलेज में वे प्लानिंग फोरम के प्रेसिडेंट भी रहे. इसके बाद उन्होंने UPSC क्लियर कर 1988 में IPS सेवा जॉइन की. शिक्षा के प्रति उनके रुझान का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बाद में उन्होंने MBA (HR) की डिग्री भी हासिल की.
35 साल की सेवा, हर जिम्मेदारी में साबित किया खुद को
दिल्ली पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के तौर पर शुरुआत करने वाले एसबीके सिंह ने करोल बाग, सेंट्रल दिल्ली, और नॉर्थ ईस्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में डीसीपी पद पर काम किया. दिल्ली ही नहीं, उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मिजोरम और कैबिनेट सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों और क्षेत्रों में भी बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं. वे मिजोरम के डीजीपी और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त जैसे उच्च पदों पर रह चुके हैं.
दिल्ली को मिला अनुभवी और रणनीतिक नेतृत्व
जून 2022 से होम गार्ड्स के महानिदेशक रहे एसबीके सिंह को अब देश की राजधानी की कानून व्यवस्था की कमान मिली है. उनके पास 35 वर्षों का मैदानी और प्रशासनिक अनुभव है, जो दिल्ली जैसे बड़े और जटिल शहर के लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के तौर पर उन्हें हर महीने 2,25,000 रुपए की सैलरी मिलेगी, लेकिन यह जिम्मेदारी सिर्फ वेतन की नहीं, बल्कि विश्वास की भी है.
यह भी पढ़ें: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
यह भी पढ़ें: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन