EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नहीं रहें दिशोम गुरु शिबू सोरेन, देश भर में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुःख



Shibu Soren News: झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज 4 अगस्त की सुबह निधन हो गया. 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गुरु जी के निधन की खबर से झारखंड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशोम गुरु के निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही इस दुःख की घड़ी में सीएम हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया. राज्य के तमाम नेता मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे गुरुजी

मालूम हो लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने आज सोमवार को अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शरीर में नहीं दिख रही कोई हलचल, आज हो सकता है ऑपरेशन

नयी रौनक: ओरमांझी के चिड़ियाघर में पहली बार आ रहा जिराफ

महंगाई की मार! लगातार बढ़ रहे तेल-चावल-आटा के दाम, जानिए रांची में क्या है भाव?

The post नहीं रहें दिशोम गुरु शिबू सोरेन, देश भर में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुःख appeared first on Prabhat Khabar.