Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के मलमलिया, भगवानपुर हाट बाजार, सिकटिया में चौराहे पर चर्चा के दौरान लोगों ने खुलकर अपनी बाते रखीं. इस दौरान टैक्सी व बस स्टैंड नहीं होने से लग रहे जाम, जलजमाव, बाढ़, सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा. कई लोगों ने स्थानीय विधायक के क्षेत्र में नहीं दिखने का आरोप लगाते हुए नाराजगी भी जतायी, इसके बाद इलेक्शन एक्सप्रेस महाराजगंज पहुंचा, जहां पर शहीद स्मारक परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. यहां पर विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से जनता ने सीधे सवाल किये. सड़कों के निर्माण से लेकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार और महराजगंज को जिला बनाने की मांग उठी. खास बात यह रही कि बारिश के बावजूद लोगों में अपने नेता से सवाल पूछने की उत्सुकता दिखी. लोगों के तीखे सवालों से जहां सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों को जुझना पड़ा तो वहीं यहां के कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे के पिछले पांच वर्ष में अधिकांश समय नजर नहीं आने के लोगों के आरोप से जुड़े सवालों को लेकर उनके प्रतिनिधियों को दो चार होना पड़ा.
महाराजगंज विधानसभा की जनता की परेशानी
महाराजगंज विधानसभा की जनता ने नेताओं से चुनाव को लेकर प्राथमिकता से जुड़े सवाल पूछे गये. इसके जवाब में भाजपा के जिला महामंत्री रमेश उपाध्याय ने पिछले बीस वर्षों में एनडीए के कार्य को और आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया. वहीं, जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह व सत्यदेव प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही. जनसुराज की प्रदेश सचिव डॉ शबीना जावेद ने अपनी पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर के बिहार से युवाओं के पालयन रोकने, शिक्षा, चिकित्सा समेत रोजगार देने के सवालों को लेकर चुनाव में जाने की बात कही. राजेश कसेरा के महिलाओं के विकास के सवाल पूछने पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले बीस वर्षों में महिलाओं के लिए सर्वाधिक कार्य किये हैं. इसमें उन्हें आरक्षण से लेकर रोजगार व स्वरोजगार से जुड़े ऐतिहासिक फैसले रहे हैं.
जर्जर सड़क के सवाल पर फंस गए नेताजी
सरोज यादव ने कांग्रेस के विधायक के पांच साल तक नजर नहीं आने व विजय कुमार के जर्जर सड़क के सवाल पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कहा कि विधायक की पहल पर व्यवहार न्यायालय की स्थापना से लेकर कई प्रमुख सड़कों का निर्माण हुआ. इस पर हस्तक्षेप करते हुए जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में खेड़वा मार्ग का निर्माण कराया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि 38 जिले के बाद कोई भी नया जिला बनेगा तो उसमें महराजगंज का नाम होगा. जदयू के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला गठन की प्रक्रिया प्रशासनिक रिपोर्ट में गड़बडी के चलते प्रभावित हुई. लोगों के सवालों पर कांग्रेस के प्रतिनिधि ने मलमलिया कांड में तीन लोगों की हत्या की बात कहते हुए कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना की.
एनडीए सरकार की उपलब्धियां चुनाव का मुद्दा :भाजपा
सीवान के भाजपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार ने सभी क्षेत्रों में कार्य किया है.पिछले बीस साल के पहले व बाद के दिनों का अंतर साफ देखने को मिल रहा है.सड़कों के निर्माण से लेकर बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में हुए कार्य को सभी मान रहे हैं.पिछले बीस वर्ष में किये गये विकास कार्य ही हमारा चुनावी मुद्दा होगा.यहां के प्रतिनिधियों ने इस बार मन बना लिया है कि पांच वर्ष तक जनता के बीच नहीं रहनेवाले प्रतिनिधि को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.जिला मुख्यालय पर होनेवाली दिशा की बैठक में पिछले पांच वर्ष में पांच बार भी नहीं दिखने वाले जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की जनता बाहर का रास्ता दिखयेगी.यह क्षेत्र के मतदाताओं का संकल्प है.एनडीए उम्मीदवार को जीताकर लोगों ने राज्य में मजबूत सरकार गठन का मन बना लिया है.
नीतीश कुमार के कार्यकाल के विकास को लेकर जाना संकल्प
जदयू के पूर्व विधायक हेमनरायण साह ने कहा कि सड़क, नाली निर्माण, बिजली आपूर्ति समेत अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान के साथ ही समावेशी विकास हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान रही है.जिसका परिणाम है कि बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को नौकरी, महिलाओं के हितों में विभिन्न क्षेत्रों में कदम उठाकर उन्हें सशक्त बनाने का सरकार ने काम किया है.शराब बंदी हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है.जिससे सर्वाधिक राज्य की महिलाओं में खुशहाली आयी है.एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. जिसके बदौलत विकास की शुरू हुयी प्रक्रिया और तेज होगी.बीस वर्ष पूर्व के दिनों की वापसी अब जनता नहीं चाहती है.
अपराध नहीं सर्वांगीण विकास हमारा वादा
जदयू के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में नीतीश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाये.जिसके चलते अब स्थिति यह है कि स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है.पूर्व के कार्यकाल में शिक्षा मित्र हुआ करते थे, नीतीश कुमार ने सार्टिफिकेट लाओ नौकरी पाओ के आह्वान के साथ नियोजित शिक्षकों की भर्ती की.अब हाल यह है कि ये शिक्षक राज्यकर्मी बन रहे हैं.पेंशन की राशि में बढ़ाेतरी के साथ 125 यूनिट बिजली, ममता से लेकर जिवीका तक समेत अन्य महिला कर्मियों के मानदेय में बढ़ाेतरी कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का काम की है.
बढ़ते अपराध के चलते कारोबारी परेशान
सीवान के कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कहा कि जनता के विकास के दावे सरकार के झूठे हैं.हाल के दिनों में बढ़े अपराध से आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कारोबारियों को समय से पहले दूकान बंद करने को मजबूर हो रहे हैं.स्वास्थ्य सेवा में सुधार के सरकारी दावे भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं.यही हाल रोजगार व महंगाई को लेकर भी है.युवाओं में अपने कैरियर को लेकर चिंता सता रही है.बेरोजगारों को रोजगार देने का आंकड़ा कागजी बस नजर आ रहा है.नीतीश सरकार के पिछले बीस वर्ष के कार्यकाल को देखें तो रोजगार देने के मामले में विफल साबित हुयी है.स्वास्थ्य केंद्र को लेकर बड़े भवन होने के साथ ही चिकित्सकों का इंतजाम नहीं होना मरीजों के साथ मजाक है.
युवाओं का पलायन रोककर रोजगार दिलाना संकल्प
जनसुराज पार्टी के प्रदेश सचिव डा.शबीना जावेद ने कहा कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में आगामी सरकार गठन के साथ ही पलायन पर रोक लगाने के साथ ही राज्य में ही युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प लिया है. गरीब का भी बच्चा अब प्राइवेट स्कूलों में सरकार के खर्च पर पढ़ेगा.जब तक की सरकारी स्कूलों में बेहतर इंतजाम नहीं हो जाता है.इसके अलावा चिकित्सा क्षेत्र में सुधार कर उपचार के सभी इंतजाम कराने का वादा है.अब बड़ें पूजिपति व नेताओं के लड़के ही नहीं गरीब आदमी को भी विकास में समान हिस्सेदारी मिलेगी.जनसुराज के सरकार में जाति व धर्म की नहीं योग्यता के आधार पर समाज में उचित स्थान मिलेगा.
Also Read: Sawan Somwar 2025: सावन की अंतिम सोमवारी आज, अनुराधा नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में श्रद्धालु पूरे दिन करेंगे जलाभिषेक व रुद्राभिषेक