EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना उफान पर, 17 जिलों में बाढ़ का कहर, 400 से ज्यादा गांव जलमग्न


Flood Video: उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से करीब 17 जिलों के 400 से ज्यादा गांव प्रभावित हैं. 11 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित किया गया है. गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं. दोनों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Flood: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि राज्य के 17 जिलों में 37 तहसीलों के 402 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और उनमें रहने वाले 84 हजार 392 लोगों की जिंदगी पर असर पड़ा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबलरी (PAC) के कर्मियों द्वारा निरंतर गश्त के साथ राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है.

Ganga-River-Flows-In-Spate-
Ganga-river-flows-in-spate-

ये भी पढ़ें: झारखंड का मौसम : 7 अगस्त तक वर्षा से राहत नहीं, कई जिलों में आंधी के साथ वज्रपात का भी अलर्ट

ये जिले बाढ़ से प्रभावित

बाढ़ से प्रभावित जिलों में कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं.

Ndrf
Ndrf

बाढ़ से अब तक 343 घरों को नुकसान

बाढ़ से अब तक 343 घरों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 4,015 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है. बाढ़ से परेशान लोगों तक 493 नावों और मोटरबोटों के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब तक खाद्य पदार्थों के 76 हजार 632 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं. इसके अलावा, प्रभावित लोगों को ताजा भोजन उपलब्ध कराने के लिए 29 सामुदायिक रसोइयां (लंगर) स्थापित की गयी हैं.

People-Wade-Through-Water
People-wade-through-water

905 बाढ़ आश्रय स्थल बनाए गए

गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में कुल 905 बाढ़ आश्रय स्थल बनाये गये हैं जिनमें 11 हजार 248 विस्थापित लोग रह रहे हैं. जबकि 757 स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सा जांच कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए 1,193 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं.