Dhanbad Weather: झारखंड के धनबाद जिले में बारिश का दौर जारी है. आज रविवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा. कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश होती रही. दोपहर बाद उमस बढ़ गयी. शाम में अचानक से आसमान में घने काले बादल छाने लगे. तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश शुरू हुई. दिन में उमस और शाम में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश होने के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गयी.