EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंडों की पेटियों में छिपा रखा था विदेशी शराब, मुजफ्फरपुर में ट्रक समेत जब्त हुआ लाखों का माल


Bihar News: शराबबंदी के बावजूद तस्करों की साजिशें थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक ढाबे पर खड़ी ट्रक से उत्पाद विभाग की टीम ने अंडों की पेटियों के बीच छिपाकर लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में शराब माफिया की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया गया.

उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. टीम को जैसे ही सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक ढाबे पर खड़ा है, वह तुरंत मौके पर पहुंची. जब ट्रक की तलाशी शुरू हुई, तो अंडों की दर्जनों पेटियों के भीतर बड़ी होशियारी से छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की बोतलें एक-एक कर बरामद होती चली गईं. यह दृश्य देखकर टीम भी हैरान रह गई.

बिहार में खपत के लिए लाई गई थी खेप

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह शराब बिहार में ही खपत के लिए लाई जा रही थी. शराब तस्करों ने अंडों जैसी नाजुक सामग्री का इस्तेमाल कर यह भरोसा जताने की कोशिश की कि ट्रक पूरी तरह वैध सामान लेकर चल रहा है. लेकिन गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई ने उनकी चालाकी पर पानी फेर दिया.

ट्रक जब्त, चालक फरार

कार्रवाई के दौरान ट्रक जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए. इससे यह स्पष्ट होता है कि गिरोह का नेटवर्क संगठित और सतर्क है. अब उत्पाद विभाग की टीम शराब के ब्रांड, मात्रा की जांच में जुटी है. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक और सप्लाई चेन की जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा, ”यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर आधारित थी. ट्रक के अंदर जिस तरह से अंडों की आड़ में शराब छुपाई गई थी, वह दर्शाता है कि तस्कर कितने शातिर हैं. लेकिन हमारी टीम ने समय रहते कार्रवाई की और बड़ी खेप को पकड़ा. जल्द ही इसमें शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जाएंगी.”

Also Read: गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां