Gonda Accident : यूपी के गोंडा में गाड़ी नहर में गिरी, 11 की मौत, पूजा करने जा रहे थे सभी, सामने आया वीडियो
Gonda Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इतियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया. एक गाड़ी नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 लोगों में से 11 की मौत हो गई. सभी लोग पूजा करने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे. घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है.
The post Gonda Accident : यूपी के गोंडा में गाड़ी नहर में गिरी, 11 की मौत, पूजा करने जा रहे थे सभी, सामने आया वीडियो appeared first on Prabhat Khabar.