EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रखंड मुख्यालय को पंचदेवरी से ले जाने के प्रस्ताव के विरोध में हुआ आंदोलन


पंचदेवरी. पंचदेवरी मुख्यालय में प्रखंड और अंचल कार्यालय को बनाये रखने की मांग अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है. शनिवार को एक बार फिर पंचदेवरी बाजार के व्यवसायी और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आये. बाजार को बंद कर विरोध मार्च निकाला गया और “प्रखंड व अंचल कार्यालय को पंचदेवरी से नहीं हटने देंगे ” जैसे नारे के साथ पूरा क्षेत्र आंदोलन की चपेट में रहा. विरोध मार्च के बाद आंदोलनकारी प्रखंड व अंचल कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीओ बार-बार जमीन की अनुपलब्धता का हवाला देते हैं, जबकि पंचदेवरी मुख्यालय के आसपास कई जगहों पर पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है. आंदोलनकारियों ने यह भी बताया कि 24 जुलाई को भी इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था और सीओ तरुण कुमार रंजन को मांग पत्र सौंपा गया था. तब सीओ ने प्रस्तावित जमीनों की जांच कराने और मानक के अनुसार होने पर प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया था. हालांकि अब तक कोई सकारात्मक जानकारी नहीं मिली है. प्रतिकूल मौसम के बावजूद लोग काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर दुबे, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि सुधांशु पांडेय, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मधेशिया, पूर्व मुखिया संतोष साह, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी, केदार सिंह कुशवाहा, राजू मधेशिया, पप्पू जायसवाल, अरुण पांडेय और विपिन बिहारी मिश्र सहित अन्य लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन और उग्र होगा. बताया गया कि पंचदेवरी में प्रखंड और अंचल कार्यालय का अब तक अपना भवन नहीं है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है. इसके बाद जमीन के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है. सीओ द्वारा कोइसा, स्याही नदी के पास, जीतन मोड़ और मगहिया पंचायत सरकार भवन के समीप मानक के अनुसार भूमि की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले 28 वर्षों से यह कार्यालय पंचदेवरी में संचालित है और इसका लाभ हजारों लोगों को मिलता रहा है. ऐसे में नये भवनों का निर्माण भी यहीं या आसपास होना चाहिए. प्रशासन की उदासीनता को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है और आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गयी है.

बोले पदाधिकारी

प्रखंड व अंचल कार्यालय मुख्यालय के समीप या 3-4 किलोमीटर की परिधि में ही बनेगा. आवागमन, सुरक्षा तथा प्रखंड क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए इसका निर्माण कराया जायेगा. यदि भविष्य में अन्य विभागों के लिए कार्यालयों के निर्माण की जरूरत पड़े तो कोई समस्या न हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. इन्हीं आधारों पर वरीय पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखे गये हैं.

राहुल रंजन, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है