Bihar News: कटिहार के प्राणपुर थाना के बुधनगर गांव के पास एनएच-81 पर शनिवार की सुबह चार बजे परिवहन विभाग के एसआई शशिकांत कुमार पथ निर्माण विभाग के वाहन पर सवार होकर कटिहार से लाभा की ओर जा रहे लोड ट्रक का पीछा करने के दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने परिवहन विभाग के एसआइ पर वसूली का आरोप लगाते हुए वाहन को घेरकर बंधक बना लिया. एनएच- 81 को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद व प्राणपुर पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर करीब पांच घंटे बाद जाम को हटाया. आरोपित एसआइ को प्राणपुर थाना लाया गया. एसआइ पर सात हजार का फाइन कर डीटीओ ने स्पटीकरण पूछा है.
बुधनगर गांव के समीप एनएच-81 मुख्य सड़क पर जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे डब्लूबी 59 सी 5549 नंबर के लोडेड ट्रक का पीछा परिवहन विभाग के एसआइ शशिकांत कुमार बीआर 11 डब्लू 3451 नंबर के स्कॉर्पियो जिसपर पथ निर्माण विभाग का नेम प्लेट लगा था से चालान काटने के लिए चलती ट्रक के सामने अचानक आ गये. इससे ट्रक चालक अनियंत्रित होकर एनएच-81 मुख्य सड़क के किनारे कच्ची में आ गया.
समाप्त हो जाता पूरा परिवार
मौके पर लोडेड ट्रक पलटने से बाल- बाल बच गया. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रक पलटने पर एक व्यक्ति का पूरा परिवार समाप्त हो जाता. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के वाहन व एसआई शशिकांत कुमार को घेर कर बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया ट्रक से वसूली के लिए पथ निर्माण विभाग के वाहन का प्रयोग किया गया.
ग्रामीण बड़े अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर एनएच 81 मुख्य सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम कर विरोध जताते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि एसआइ फर्जी तरीके से पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार का नेम प्लेट लगाने व वाहन का कागजात फेल रहने को लेकर वाहन का चालान काटने व कार्वारवाई की मांग कर रहे थे.
वाहन जब्त, एसआइ से पूछा स्पष्टीकरण
पथ निर्माण विभाग के नेम प्लेट लगे वाहन को डीटीओ ने जब्त कर प्राणपुर थाना को सौंप दिया है. तत्काल सात हजार का फाइन वाहन पर लगाया गया है. साथ ही डीटीओ ने परिवहन विभाग के आरोपित एसआइ शशिकांत कुमार से स्पटीकरण पूछा है कि पथ निर्माण विभाग के नेम प्लेट लगे वाहन से लोडेड ट्रक का पीछा कर फाइन काटा जा रहा था. वाहन के सभी दकागजात फेल थे तो उसका इस्तेमाल आपने कैसे किया. डीटीओ ने कहा कि यदि इन सवालों का स्पटीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो कार्रवाई की जायेगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पांच घंटे जाम रहने से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे
चालान के नाम पर वसूली करने निकले परिवहन विभाग के एसआइ शशिकांत कुमार के विरोध में एनएच 81 ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जाम रखा. सुबह करीब चार बजे से नौ बजे तक इस रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. जिसके कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें: BJP: तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी आईटी सेल चीफ बोले- फर्जी खबर की खुली पोल