EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘सोनू सूद ऑफ झारखंड’ को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘नेल्सन मंडेला ह्यूमैनिटेरियन एक्सलेंस’ अवार्ड



Sonu Sood of Jharkhand: झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनीअर्थ ह्यूमैनिटी एंड पीस फाउंडेशन (Uniearth Humanity and Peace Foundation) ने प्रतिष्ठित नेल्सन मंडेला ह्यूमैनिटेरियन एक्सलेंस रिकॉग्निशन (Nelson Mandela Humanitarian Excellence Recognition) अवार्ड से नवाजा है. बोकारो जिले के बेरमो निवासी को यह सम्मान मानवता की सेवा, सामाजिक परिवर्तन और शांति स्थापना जैसे कार्यों में उनके योगदान के लिए नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर दिया गया. यह दिन दुनिया भर में शांति, करुणा और सामाजिक न्याय के प्रतीक नेल्सन मंडेला की स्मृति में मनाया जाता है.

वर्षों से समाजसेवा में जुटे हैं विकास गुप्ता

विकास गुप्ता कई वर्षों से जमीनी स्तर पर समाज सेवा में जुटे हैं. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत और डिजिटल साक्षरता जैसे क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा की थी. दर्जनों बच्चों की हार्ट सर्जरी, बुजुर्गों की पेंशन, राशन, ट्राईसाईकिल इत्यादि के क्षेत्र में मदद करवाकर एक कीर्तिमान बनाया है.

हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं बेरमो के विकास

विकास अभी तक हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं और यह सेवा निरंतर जारी है. कोरोना महामारी के कठिन समय में जब देशभर में लोग संघर्ष कर रहे थे, उस दौर में विकास लोगों की उम्मीद की किरण बनकर सामने आये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलना गौरव की बात – विकास

पुरस्कार मिलने पर विकास गुप्ता ने कहा, ‘मुझे अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलना गौरव की बात है. यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है, जो नि:स्वार्थ भाव से समाज के लिए काम करते हैं. नेल्सन मंडेला जैसे महापुरुष की प्रेरणा से हम और भी बेहतर समाज बना सकते हैं.’

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के हैं फैन

सामाजिक कार्यकर्ता विकास सोनू सूद के खासे फैन हैं. विकास गुप्ता ने सोनू सूद की मदद से ऐसे दर्जनों लोगों की मदद करायी, जिनकी आखिरी उम्मीद सिर्फ सोनू सूद थे. सोनू सूद की मदद से बच्चों की हार्ट सर्जरी, स्कूल की फीस, पढ़ने के लिए मोबाइल, स्कूल जाने के लिए साइकिल की मदद करवायी. हर वर्ष वे सोनू सूद का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाते हैं. अब तक विकास को ‘झारखंड का सोनू सूद’ कहा जाने लगा है.

समाज सेवा से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

विकास गुप्ता के अद्भुत कार्यों को भारत ही नहीं, विदेशों में भी सराहा गया है. हाल ही में इटली की प्रसिद्ध मैगजीन ‘La Stelle’ ने उनके कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित किया और उन्हें ‘Sonu Sood of Jharkhand’ की उपाधि से सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में मानव तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क! डंकी रूट से अमेरिका भेजकर करोड़ों कमाये, 5 गिरफ्तार

मौसम चेतावनी : झारखंड में बढ़ने वाला है तापमान, आंधी-वज्रपात के साथ 12 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट

Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, घर से निकलने से पहले चेक करें टाइम

गदाई दियारा के बड़ी गंगा में नाव के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 3 लापता

The post ‘सोनू सूद ऑफ झारखंड’ को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘नेल्सन मंडेला ह्यूमैनिटेरियन एक्सलेंस’ अवार्ड appeared first on Prabhat Khabar.