CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी और थानों को 71 पुलिस गाड़ियां सौंपी. सीएम नीतीश कुमार ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इन नये पुलिस वाहनों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और शहरों में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.

साथ ही प्रभावी ढंग से ट्रैफिक मॉनिटरिंग, दुर्घटना नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी.

मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों को रवाना करने से पहले उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्य क्षमता और दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था को मेंटेन करने में और सहूलियत होगी. राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुदृढ़ होगी. साथ ही सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा.

Also Read: Friendship Day 2025: पटना के इन 5 जगहों पर दोस्तों संग जाकर फ्रेंडशिप डे को बनाएं खास, मस्ती, खेल-कूद के साथ टेस्टी फूड का मजा