व्यवहार न्यायालय गिरिडीह के कक्ष व परिसर की साफ-सफाई को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा के मार्गदर्शन में क्लीनिंग स्वच्छता समिति की बैठक की गयी. इसमें अध्यक्ष व सदस्य प्रीति कुमारी, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश छह गिरिडीह विनोद कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद दानिश नवाज, न्यायाधीश प्रभारी गिरिडीह प्रशांत कुमार लायक, उप नगर आयुक्त एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य न्यायालय कक्ष, प्रकोष्ठ कार्यालय, यूरिनल, शौचालय, नाली की व्यवस्था, जल निकासी, जल प्रबंधन, कचरा कोटा वादी पर विस्तृत चर्चा की गई. प्रधान जिला न्यायाधीश सहित सभी सदस्यों गण कक्षों, प्रकोष्ठ, शौचालय कॉरिडोर परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय मुख्यालय जल निकासी गली की नली की व्यवस्था तथा जल की उपयोगिता का गठन निरीक्षण किया गया तथा इस संबंध में आवश्यक कार्यों को चिह्नित करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है