कृष्णाब्रह्म
. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-बक्सर एनएच 922 पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक रहस्यमय परिस्थिति में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. घटना कृतसागर गांव के समीप की है, जहां युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा था. उसके पास ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक खड़ी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में पड़े युवक को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है. जख्मी युवक की पहचान डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी रंजीत प्रसाद उम्र 30 वर्ष पिता बबन प्रसाद के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजीत शुक्रवार दोपहर दक्षिणी लेन से होते हुए अपनी बाइक से डुमरांव जा रहा था. रास्ते में वह अज्ञात कारणों से गिर गया. युवक की बाइक में कई जगहों पर खरोंच के निशान भी मिले हैं, जिससे हादसे की आशंका को बल मिलता है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक खुद से बाइक से गिर गया होगा, हालांकि अभी तक दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी कई तरह की चर्चाएं है. कुछ लोगों का कहना है कि युवक को किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी और चालक मौके से फरार हो गया होगा. फिलहाल, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है