झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि, स्पीकर ने की गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना
Jharkhand Assembly Monsoon Session: रांची-झारखंड विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज शुक्रवार से शुरू हुआ. पहले दिन दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद सत्र स्थगित कर दिया गया. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि चार अगस्त को मानसून सत्र की बैठक फिर शुरू होगी. इस दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. कुछ विधेयक भी पेश किए जाएंगे. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सात अगस्त तक चलेगा.
स्पीकर ने गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए की कामना
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है. एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मुख्य सचेतक और सचेतकों की नियुक्ति को दी मान्यता
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल को विपक्ष का मुख्य सचेतक और धनबाद से विधायक राज सिन्हा और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की सचेतक के रूप में नियुक्ति को मान्यता दी.
सदन में दी गयी श्रद्धांजलि
दिवंगत राजनेताओं, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकारों और आम नागरिकों की स्मृति में सदन के सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा. इनमें कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन, पोप फ्रांसिस, बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के कस्तूरीरंगन शामिल थे. पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों और अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया गया.
ये भी पढ़ें: Shibu Soren Health: सीएम हेमंत सोरेन गए दिल्ली, झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेकर हुए रवाना