Bihar News: मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध तेलडीहा मंदिर के पास भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा और आधुनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसकी घोषणा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की. इस परियोजना पर कुल 29.88 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कि यह क्षेत्र कांवरिया परिपथ का महत्वपूर्ण पर्यटक गंतव्य है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. इसके निर्माण से न सिर्फ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी होंगी विकसित
उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत भगवान शिव की भव्य प्रतिमा, चहारदीवारी, पार्किंग स्थल, पैदल पुल (ब्रिज) और अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. योजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा. तेलडीहा मंदिर के निकट 15.44 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 528.17 लाख रुपये की अलग से योजना स्वीकृत की गई है. इसकी प्रक्रिया जिला पदाधिकारी, मुंगेर द्वारा की जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस पूरी परियोजना को अगले 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार धार्मिक स्थलों के विकास और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास में लगी है. इस संबंध में उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन और क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम बताया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों से गुजरेगी 311 किमी लंबी नई रेलवे लाइन, गंडक नदी पर बनेगा नया रेलवे पुल