EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की भागीदारी पर दिया बल


नावकोठी. एपीएचसी देवपुरा में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरूवार को आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की. उन्होंने जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की.इसमें वृद्धि लाने के तकनीक को बताया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत भागीदारी एवं जांच कराने पर बल दिया. बीसीएम ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य एम आशा एप के उपयोग के बारे में दक्ष बनाना है. अब आशा कार्यकर्ताओं को अपना कार्य इसी एप के माध्यम से संपादित करना है. यह एप उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित से संबंधित डेटा को आसानी से दर्ज करने और उसका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के अस्थायी साधन माला, छाया, अंतरा, कंडोम आदि का इंट्री इसी एप पर ही करना होगा. इनकी आवश्यकता की पूर्ति करने में आसानी होगी. सर्वे तथा ड्यू लिस्ट को अद्यतन करने पर बल दिया.गर्भनिरोधक अस्थायी साधन में निरोध का वितरण किया गया ताकि सभी लाभुकों तक आसानी से यह पहुंच सके. मौके पर आशा फेसिलिटेटर कंचन कुमारी, रूक्मिणी कुमारी, संगीता कुमारी, आशा वर्कर तारा देवी, सुशीला कुमारी, जयमाला कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है