अजीत, फुलवारीशरीफ: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के एक घर में बुधवार दोपहर आग लगने की घटना में दो मासूम भाई-बहनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान अंजलि (10 वर्ष) और अंश (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के बच्चे थे. उनकी मां पटना एम्स में नर्स हैं, जबकि पिता चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यरत हैं. घटना के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे और स्कूल से लौटने के बाद आराम कर रहे थे.
मजदूर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, बच्चों की हो चुकी थी मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक मकान से धुआं उठने लगा. पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर जब घर की ओर दौड़े, तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो बच्चों को बेड पर बुरी तरह जला हुआ पाया गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया.
ALSO READ: Video: ‘मैम और सर मिलकर मोबाइल देखते हैं…’ सुलतानगंज के स्कूली बच्चों ने तो 3 मिनट में कैमरे पर पोल खोल दी
बच्चों को जिंदा जलाकर मारने का आरोप
घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों का गुस्सा भड़क उठा. स्थानीय विधायक गोपाल रविदास मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों की पहले गला दबाकर हत्या की गई, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई. परिजनों ने भी इसे पूर्व नियोजित साजिश करार दिया है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की है.
हादसा है या हत्या, पुलिस करेगी जांच
वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना हादसा है या हत्या, इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
आगजनी करके लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फुलवारी-खगौल रोड पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल किया. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी. मौके पर फुलवारी डीएसपी, नौबतपुर डीएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे.
मृत बच्चों के पिता का आरोप
मृत बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया कि बच्चों की लाश कमरे के भीतर जली अवस्था में बेड पर मिली, और कमरा अंदर से बंद था. उन्होंने इस घटना को हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है.
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत जलने से हुई या जलाकर उनकी हत्या की गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.