EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अफसर को सौंपी गई यूपी की कमान, एसपी गोयल बने मुख्य सचिव!


UP News Chief Secretary: शशि प्रकाश गोयल को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं. मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिला, जिसके बाद गोयल ने पदभार ग्रहण किया और अटकलों पर विराम लग गया.

UP New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में शशि प्रकाश गोयल ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उनके नाम की घोषणा होते ही कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया. इस अवसर पर निवर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री कार्यालय के रहे हैं सबसे खास अफसर

1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव रह चुके हैं. योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल से ही वे सीएम कार्यालय के प्रमुख पद पर रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है.

सेवा विस्तार से चूके मनोज कुमार सिंह

मनोज कुमार सिंह को बीते 30 जून 2024 को मुख्य सचिव बनाया गया था. वह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राज्य सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार देने के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में केंद्र को पत्र भेजा था, लेकिन इस बार केंद्र की तरफ से मंजूरी नहीं मिली.

केंद्र से नहीं आया सेवा विस्तार का पत्र

अब तक मुख्य सचिवों को सेवा विस्तार का पत्र केंद्र की ओर से अंतिम दिन ही आता रहा है. इसी उम्मीद में गुरुवार शाम तक पूरी ब्यूरोक्रेसी की निगाहें केंद्र पर टिकी रहीं. लेकिन जब शाम तक कोई संदेश नहीं आया, तो राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के पूर्व अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया.