EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar News: रोहतास में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चली गोली! तनाव बढ़ा तो गांव में पुलिस कर रही कैंप



Bihar News: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवईंया गांव में वर्षों पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में गोली चलने की भी बात सामने आई है, जिसमें एक युवक के घायल होने की सूचना है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

क्यों हिंसक हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, गांव में वर्ष 2011 से एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश के बाद उक्त जमीन पर धान की रोपाई शुरू कर दी. जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया. देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जमा हो गए. इसी दौरान हिंसक झड़प हो गई और फायरिंग भी हुई. वहीं अस्पताल पहुंचे जख्मी के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. जख्मी के भाई गौतम कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसके छोटे भाई को दो गोली लगी है.

ALSO READ: पटना AIIMS में आनंद मोहन के विधायक बेटे और बहू से भिड़े सुरक्षाकर्मी, थाने पहुंचा देर रात का मामला

गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट )

The post Bihar News: रोहतास में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चली गोली! तनाव बढ़ा तो गांव में पुलिस कर रही कैंप appeared first on Prabhat Khabar.