खैरा . थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में मंगलवार को अपराधियों ने बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गंगटी विशनपुर गांव निवासी 70 वर्षीय आनंदी मोदी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग घर में अकेला रहता था. शाम के समय ग्रामीण जब खेत से लौटे तो आनंदी के घर अंधेरा देख उसके घर गये और हत्या की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि आनंदी का गांव में ही लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी रंजिश में घर में घुसकर उसकी गोली मारकर उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है. गंगटी विशनपुर गांव में बुजुर्ग की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है.
घर में अकेले रहते थे आनंदी मोदी
जानकारी के अनुसार, मृतक आनंदी मोदी अपने घर में अकेले रहा करता था. उसके दो पुत्र हैं, बड़ा बेटा पंकज कुमार मोदी दिल्ली में रहता है. जबकि छोटा बेटा जयदेव कुमार मोदी गुजरात में रहकर मजदूरी करता है. तीन वर्ष पहले आनंदी मोदी की पत्नी की मौत के बाद से ही वह अपने घर पर अकेला रहा करता था. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि मंगलवार दोपहर बाद भारी बारिश हो रही थी. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी होगी. लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं लग सकी. देर शाम जब सब लोग खेत से वापस लौटे, और उन्होंने आनंदी मोदी के घर पर अंधेरा देखा. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वह रोज शाम ग्रामीणों के साथ घूमने निकलता था. मंगलवार शाम जब वह नहीं आया तब लोग उसके घर पर बुजुर्ग को देखने पहुंचे. तब उन्होंने आनंदी मोदी का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
गांव में ही चला आ रहा था लंबा जमीन विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आनंदी मोदी का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पूर्व से लंबा जमीनी विवाद चल रहा था. 2 दिन पहले जमीन मापी भी करवाया गया था. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है. इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के दोनों पुत्र जमुई पहुंचे, जहां बुधवार दोपहर आनंदी मोदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है