खैरा . जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर बुधवार को सिंगारपुर के समीप मकान निर्माण के कार्य में लगे एक मजदूर की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त मजदूर जिस मकान निर्माण के कार्य में लगा था, उसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजरा हुआ था. बुधवार को जब वह वहां काम कर रहा था. तभी वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान जमुई सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी आसो यादव के पुत्र सुधीर यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि नवडीहा गांव निवासी मंटू गोस्वामी के मकान का निर्माण सिंगारपुर गांव में किया जा रहा है. तीन दिन पूर्व उस मकान की ढलाई की गयी थी और मजदूर सुधीर यादव बुधवार को उसमें लगे लकड़ी को खोल रहा था, तभी वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी. लोग बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खैरा जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हो-हंगामा किया. भारी बारिश के बीच भी लोग सड़क पर डटे रहे और उन्होंने मुख्य मार्ग को जाम किया. इस कारण खैरा-जमुई मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, पर आक्रोशित ग्रामीण शांत नहीं हुए.
जाम हटाने के लिए करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
सड़क जाम की सूचना पर सिंगारपुर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद पुलिस को जाम हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. बताया जाता है कि मकान निर्माण के दौरान भूमि मालिक के द्वारा बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी थी और तार हटाने की मांग भी की गयी थी. लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के कई घर ऐसे हैं, जिसकी छत से होकर बिजली का 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजरा हुआ है. ऐसे में कभी भी हादसे की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस जगह पर कई बार हादसे हो चुके हैं. लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.
मजदूर की मौत से परिवार पर गहराया आर्थिक संकट
सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी मजदूर सुधीर यादव की मौत के बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक सुधीर यादव अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था. सुधीर यादव की दो बेटियां हैं. उसके शादी की जिम्मेदारी सुधीर पर थी. लेकिन अब उसके मौत के बाद परिवार के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पुलिस ने सुधीर यादव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जैसे ही उसका शव सदर अस्पताल से लोहरा गांव लाया गया, परिजन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है