EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राष्ट्रपति के आने से पहले खाली कराये गये इमरजेंसी के पुरुष-महिला वार्ड के बेड



SNMMCH Beds Evacuated: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की धनबाद यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. आइआइटी-आइएसएम से लेकर धनबाद प्रशासन तक तैयारियों में जुटा है. एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी के पुरुष और महिला वार्ड में सीटें खाली करा दी गयीं हैं. 2 दिन तक एक ऑपरेशन थियेटर को रिजर्व रखा गया है. इमरजेंसी छोड़कर कोई ऑपरेशन नहीं होंगे.