Bihar News: बिहार में अवैध खनन पर अब कार्रवाई सिर्फ माफियाओं तक सीमित नहीं रहेगी. उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ कर दिया है कि अगर किसी जिले में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण की शिकायत मिलती है, तो उस जिले के थाना प्रभारी और SP की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. दोषी पाए जाने पर अफसरों पर भी कार्रवाई होगी.
डिप्टी CM ने दी चेतावनी, लापरवाह अफसर होंगे जिम्मेदार
पटना में हुई समीक्षा बैठक में डिप्टी CM और मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया कि राज्यभर के जिन जिलों में खनिज राजस्व संग्रहण संतोषजनक नहीं है, वहां के खनन पदाधिकारियों से लिखित जवाब तलब किया जाएगा. उन्होंने दो टूक कहा कि अब अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी. सिर्फ माफियाओं को पकड़ने से काम नहीं चलेगा, सिस्टम को भी जवाब देना होगा.
316 बालू घाटों की हो चुकी है नीलामी, बाकी पर जल्द प्रक्रिया
राज्य सरकार ने अब तक 463 बालू घाटों की नीलामी के लिए अधिसूचना जारी की है. इनमें से 316 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है जबकि 147 घाटों पर प्रक्रिया लंबित है. मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि शेष घाटों की नीलामी जल्द पूरी की जाए ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके.
पत्थर आयातकों की समस्याओं को लेकर गठित होगी समिति
राज्य में पत्थर आयात करने वाले मध्यम भंडारण लाइसेंसधारियों के साथ भी मंत्री ने अलग से बैठक की. उन्होंने उनकी परेशानियां सुनीं और आश्वासन दिया कि तीन सदस्यीय समिति बनाकर समाधान की दिशा में कदम उठाया जाएगा.
अवैध खनन पर सरकार का स्पष्ट रुख
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि बिहार सरकार खनिज संसाधनों के संरक्षण को लेकर गंभीर है. अवैध खनन, भंडारण या परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अफसरों को नियमित निरीक्षण और सख्त निगरानी रखने का निर्देश भी दिया.
Also Read: कहलगांव विधानसभा की जनता ने नेताओं से मांगा विकास का हिसाब, सड़क और शिक्षा पर उठे सवाल