झारखंड में 3181 ANM की होगी नियुक्ति, JSSC ने जारी किया विज्ञापन, रांची में सर्वाधिक 245 पदों पर होगी बहाली ANM Recruitment 2025 Jharkhand JSSC issued advertisement details
ANM Recruitment 2025: रांची, राणा प्रताप-झारखंड में 3181 पदों (नियमित और बैकलॉग रिक्ति) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3020 नियमित तथा 161 पद बैकलॉग रिक्ति के हैं. इस बाबत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हतानुसार शैक्षणिक योग्यता व निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के विभिन्न चरण पूर्ण करने हेतु तिथि आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जायेगी. जिलावार एएनएम की होनेवाली रिक्ति को दर्शाया गया है.
एएनएम की जिलावार होगी नियमित नियुक्ति
जिला®रिक्त पद की संख्या.
धनबाद®134.
सिमडेगा®150.
पूर्वी सिंहभूम ®172.
पश्चिमी सिंहभूम®200.
देवघर®92.
रांची ®245.
गिरिडीह ®72.
बोकारो ®130.
चतरा ®84.
पाकुड़ ®126.
गुमला ®203.
हजारीबाग ®127.
कोडरमा ®54.
लातेहार ®60.
गोड्डा ®122.
पलामू ®180.
साहिबगंज ®98.
दुमका ®214.
गढ़वा ®131.
खूंटी ®96.
रामगढ़ ®63.
लोहरदगा ®55.
सरायकेला खरसावां®95.
जामताड़ा ®117.
बैकलॉग के 161 पदों पर होगी नियुक्ति
बैकलॉग रिक्ति के तहत पश्चिम सिंहभूम में 09, गिरिडीह में 83, लातेहार में 15, गोड्डा में 13, पलामू में 15, साहिबगंज में 01, दुमका में 12 तथा सरायकेला-खरसावां जिला में 13 रिक्ति पर नियुक्ति होगी.
100 रुपए है परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क 100 रुपए (सौ रुपए) है. झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क 50 रुपए रहेगा. झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक नि:शक्ततावाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है. झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है.
सीबीटी मोड में ली जायेगी परीक्षा
जेएसएससी द्वारा ओएमआर आधारित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी. परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किये जायेंगे. उक्त परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा. परीक्षा की भाषा हिंदी/अंग्रेजी होगी. मुख्य परीक्षा की अवधि एक घंटे (कुल 60 मिनट) की होगी, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक से कम अंक पानेवाले अभ्यर्थियों को मेधासूची में शामिल नहीं किया जायेगा. अनारक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व महिला के लिए 32 प्रतिशत, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची–1) 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग (बीसी-टू) 36.5 प्रतिशत, आदिम जनजाति 30 प्रतिशत, परंतु न्यूनतम पांच वर्षों की सेवा पूर्ण करनेवाले संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मामलें में न्यूनतम अर्हतांक संबंधी यह प्रावधान शिथिल रहेगा.
मेधा सूची होगी तैयार
लिखित परीक्षा, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, तकनीकी प्रशिक्षण व संविदा पर कार्यानुभव के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा के लिए अधिकतम 50 अंक, तकनीकी प्रशिक्षण के लिए अधिकतम 10 अंक, शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 40 अंक तथा झारखंड के सरकारी अस्पतालों में कार्यानुभव (पांच अंक प्रति पूर्ण वर्ष के लिए) के लिए अधिकतम 50 अंक, कुल अधिकतम 150 अंक पर निर्धारित किया गया है. गणना उपरांत प्राप्त कुल प्राप्तांक के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची गठित की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश का कहर, 10 जुलाई को इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद