Gaya Crime News: फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार की हत्या के बाद बुधवार को पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया. सुबह से ही सैकड़ों ग्रामीणों ने गया-रजौली मुख्य सड़क को महावीर मंदिर, फतेहपुर के पास शव रखकर जाम कर दिया. इस दौरान महिलाओं समेत प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये.
परिजनों ने की फांसी की मांग
राहुल के परिजन मुख्य आरोपित शुभम उर्फ गुनगुन को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर सजा दिलाई जायेगी.
परिजनों ने आरोपी के घर बोला धावा
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य आरोपित शुभम उर्फ गुनगुन के घर पर धावा बोलकर जमकर तोड़फोड़ की. घर में रखा एसी, फ्रिज, कूलर समेत लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति को तहस-नहस कर दिया. घर के बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद शुभम और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया.
पांच पर नामजद प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार
राहुल हत्याकांड में परिजनों के बयान पर शुभम उर्फ गुनगुन, नीतीश कुमार, छोटू कुमार, राज कौशल और राहुल कुमार बहाल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीतीश, छोटू और राज कौशल को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम ये पांचों युवक राहुल को बहला-फुसलाकर लोधवे पहाड़ की ओर ले गये. वहां सभी के बीच बहस हुई, जिसके दौरान शुभम ने पिस्टल निकालकर राहुल के सिर में गोली मार दी. बाद में शव को झाड़ियों में फेंक दिया. हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद सभी आरोपित राहुल के घर आये और परिजनों को बता दिया कि राहुल को गोली मारकर झाड़ियों में फेंक दिया है. वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
दोस्त ही निकले कातिल
ग्रामीणों के अनुसार, राहुल और सभी आरोपित आपस में घनिष्ठ मित्र थे. अक्सर सभी साथ पिकनिक मनाते और घूमते नजर आते थे. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हीं दोस्तों ने राहुल की बेरहमी से हत्या कर दी. सभी की उम्र महज 19 से 20 साल है, जिससे हत्या के पीछे की वजह पर भी संदेह बना हुआ है. पुलिस भी फिलहाल हत्या का ठोस कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है.
Also Read: कुटुंबा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर पकड़े गए शराबियों को ले भागे परिजन
गांव में चर्चा: पिस्टल लेकर घूमता था शुभम
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि मुख्य आरोपी शुभम तेज रफ्तार बाइक चलाने और अवैध हथियार रखने का शौकीन था. वह अक्सर पिस्टल लेकर घूमता था, हालांकि इसकी भनक पुलिस को भी नहीं थी.