EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में दम घुटने से बाप-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, शौचालय टंकी तोड़ JCB से निकाले गए शव


Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार देर शाम एक हृदय विदारक हादसा हो गया, जिसमें शौचालय की टंकी साफ करते समय बाप-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. यह हादसा जिले के लरझाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.

टंकी में उतरने के बाद नहीं लौटे बाहर

घटना उस वक्त हुई जब भानू साह के बेटे राम उमेश साह (42) घर के शौचालय की सेफ्टी टंकी में रिसाव रोकने के लिए सफाई करने उतरे. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आए तो उनके भाई दया राम साह ने टंकी में उतरने का फैसला किया. जब वह भी नहीं लौटे तो दया राम का 15 वर्षीय बेटा राधेश्याम कुमार नीचे गया, लेकिन तीनों ही टंकी के अंदर बेहोश हो गए.

ग्रामीणों ने तोड़ी टंकी की दीवार, जेसीबी से निकाले गए शव

शोर मचने पर स्थानीय लोग जमा हो गए. आनन-फानन में जेसीबी मंगवाकर टंकी की दीवार को तोड़ा गया और रस्सियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया. उन्हें तत्काल हसनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में बेगूसराय रेफर किया गया. परंतु रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया.

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत? अस्पताल प्रशासन पर सवाल

परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने हसनपुर सीएचसी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि, “हम तीनों को अस्पताल लाए लेकिन वहां ऑक्सीजन नहीं दिया गया. डॉक्टरों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. अगर समय रहते ऑक्सीजन मिल जाता तो शायद जान बचाई जा सकती थी.” वहीं डॉक्टरों ने बताया कि हालत बेहद नाजुक थी.

पुलिस कर रही जांच

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए लरझाघाट थाना के जमादार जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा शौचालय टंकी की सफाई के दौरान हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है. एक ही परिवार से तीन जनों का एक साथ यूं चले जाना पूरे इलाके को स्तब्ध कर गया है.

Also Read: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- राजनीति मत करो, हम छोड़ने वालों में से नहीं हैं…