EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के युवक ने रशियन गर्लफ्रेंड से मंदिर में रचाई शादी, विदेशी बहु पाकर खुश हुआ परिवार


Bihar Unique Love Story: बिहार के कटिहार जिले में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा है. यहां रूस की रहने वाली अनस्तासिया ने भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए दुर्गा मंदिर में अपने प्रेमी डॉ. अनुभव शाश्वत से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. यह शादी सिर्फ दो देशों के दिलों का नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों के मिलन का भी प्रतीक बन गई है.

रूस में शुरू हुई प्रेम कहानी, कटिहार में पड़ा परिणय सूत्र

अनुभव वर्ष 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे. 2020 में कोरोना काल के दौरान उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई. पांच साल लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया. 5 जुलाई को कटिहार के दुर्गा मंदिर में दोनों ने परिवार की मौजूदगी में विवाह किया. वहीं, 10 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है, जिसका कार्ड रिश्तेदारों में बांटा जा चुका है.

सजे-धजे लाल जोड़े में विदेशी बहू

शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अनस्तासिया पूरी तरह भारतीय दुल्हन के रूप में सजी हुई नजर आ रही हैं. लाल जोड़ा, मेंहदी लगे हाथ, चूड़ियां और 16 श्रृंगार ने सभी को हैरान कर दिया. जब मंडप में अनस्तासिया ने वरमाला पहनाई, तो तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा.

भारतीय संस्कृति की दीवानी है अनस्तासिया

अनस्तासिया भारत आने से पहले कई बार दिल्ली आई थीं और यहां रहकर भारतीय संस्कृति को करीब से समझा. दूल्हे की बहन निशा बताती हैं, “भाभी बेहद संस्कारी हैं, बड़ों का आदर करती हैं और सभी का आशीर्वाद पैर छूकर लेती हैं, even हमारे नौकरों का भी. ऐसी सादगी तो आजकल भारतीय लड़कियों में भी कम देखने को मिलती है.” वहीं दूल्हे की मां रूबी देवी भी अपनी विदेशी बहू से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “पहली रसोई में उसने खीर बनाई थी. वो हमारे घर की परंपराओं को समझती है और उसे अपनाने की कोशिश करती है.”

अब दिल्ली में ICU डॉक्टर हैं अनुभव

डॉ. अनुभव वर्तमान में दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ICU विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल विदेश जाने की कोई योजना नहीं है. अब वे अपनी पत्नी अनस्तासिया के साथ भारत में ही जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं. कटिहार के लोगों के लिए यह शादी केवल चर्चा का विषय नहीं, बल्कि एक मिसाल बन गई है. जहां प्यार ने न जात देखी, न देश, बस दिल और संस्कारों को महत्व दिया.

Also Read: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- राजनीति मत करो, हम छोड़ने वालों में से नहीं हैं…