EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के 4 जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 2 दिन राहत, फिर बरसेंगे बादल Jharkhand Heavy Rain Today in 4 districts thunderstorm aaj ka mausam


Jharkhand Heavy Rain Today: रांची-झारखंड के खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में आज नौ जुलाई को वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 20 जिलों में मौसम लगभग साफ होने लगेगा. हालांकि थोड़ी देर आकाश में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

दिखेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के लोगों को 10 और 11 जुलाई को लगातार हो रही बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन 12 जुलाई से एक बार फिर राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखेगा. इससे राज्य के बड़े हिस्से में बारिश हो सकती है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने से झारखंड में यह थोड़ा कमजोर हुआ है, जिससे दो दिनों तक राहत मिल सकती है. दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे अगले दो दिनों के बाद फिर बारिश हो सकती है.

खूंटी में सर्वाधिक 18 मिमी बारिश रिकॉर्ड

झारखंड में सबसे अधिक बारिश मंगलवार को खूंटी में 18 मिमी दर्ज हुई है, जबकि रांची में छह मिमी, बोकारो में लगभग दो मिमी तथा जमशेदपुर में 15 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक धनबाद इलाके में 67 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड में सहायक आचार्य परीक्षा मामले में JSSC के सचिव को नोटिस, 4 सप्ताह में दाखिल करें जवाब

मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को दी सलाह

मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि पिछले दिनों हुई वर्षा तथा आनेवाले दिनों में भी वर्षा की संभावना को देखते हुए खेतों में फसलों की बुआई से पहले जल निकासी सुनिश्चित कर लें. धान की फसल को छोड़ कर अन्य सभी फसल की बोआई मेड़ बना कर करें. बारिश के बंद होने और धूप निकलने पर फसल पर आवश्यकतानुसार दवा का छिड़काव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड की जेलों में खाली पदों पर नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 12 अगस्त को अगली सुनवाई