EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रशांत किशोर की राज ठाकरे को खरी-खरी, बोले- उनके पिता जी का देश नहीं है


Prashant Kishor on Hindi Marathi Language Row: हिन्दी और मराठी भाषा विवाद को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) संस्थापक राज ठाकरे को करारा कवाब दिया है. इसके साथ-साथ प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को बिहार का बेटा बताया है. उन्होंने चुनाव आयोग के मतदाता सूची के पुनिरीक्षण के फैसले पर भी बयान दिया और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्हने राहुल गांधी और लालू यादव पर तंज कसा. 

राज ठाकरे को दिया करारा जवाब 

मराठी भाषा विवाद पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा ,”राज ठाकरे के पिता जी का देश नहीं है. कोई भी अपने घर में बैठकर कुछ भी कह सकता है. यह उनके मैनर को दिखाता है. अपने घर में काम करने वाले को थप्पड़ मारना बहादुरी नहीं है. अगर दोनों भाई एक साथ आ भी जाएं तो क्या करेंगे? राज ठाकरे जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार जिम्मेदार हैं. तेजस्वी यादव उद्धव ठाकरे के साथ बैठते हैं, उन्हें कुछ कहना चाहिए. जब हमने शिवसेना की मदद की थी, तो हमने उनसे आश्वासन लिया था कि मुंबई में बिहार के हिंदी भाषी लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए. उनके खिलाफ कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए.”

राहुल गांधी पर साधा निशाना 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “राहुल गांधी ने 15 साल तक लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन किया. उन्हें शायद बिहार में हो रहे अपराधों का अंदाजा नहीं था. अब वो दिल्ली में बैठकर बिहार में हो रहे अपराधों को देख रहे हैं. जब बिहार के हर घर में अपहरण और लूट हो रही थी उस समय राहुल गांधी कहां थे. जब लालू यादव ने राहुल गांधी की मदद की थी, तब बिहार में सब ठीक था. अगर आज नीतीश कुमार राहुल गांधी को नेता मानते हैं, तो उन्हें फिर से बिहार स्विट्जरलैंड दिखाई देगा. बिहार में वो अकेले थे जिन्होंने नीतीश कुमार के साथ आकर इंडिया गठबंधन बनाया था. क्या उस समय बिहार अच्छा लग रहा था?”

मनीष कश्यप के बारे में प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होने पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “मनीष कश्यप सिर्फ जन सुराज के यूट्यूबर नहीं हैं, न ही वे पूर्व भाजपा नेता हैं, बल्कि वे बिहार के बेटे हैं जिन्होंने अपनी ताकत, मेहनत और सूझबूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं. जन सुराज एक ऐसी व्यवस्था है जो बिहार में योगदान देने के इच्छुक हर युवा या व्यक्ति को अवसर प्रदान करती है. अगर वे जन सुराज में शामिल हुए हैं, तो मैं उन्हें बिहार में बदलाव के इस अभियान में एक बड़ी भूमिका निभाते हुए देखता हूं.”

Also Read: यादव नहीं गड़ेरी हैं लालू…डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कौन हैं तेजस्वी यादव ?

मतदाता सूची पुनिरीक्षण के बारे में क्या कहा ?

वोटर लिस्ट विवाद पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हम इसके खिलाफ हैं, हमारा मत स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस वोटर लिस्ट का इस्तेमाल किया गया, जिसके आधार पर सरकार चुनी गई. वो वोटर लिस्ट भी उसी चुनाव आयोग ने बनाई थी. अब वो कह रहे हैं कि उस वोटर लिस्ट में से 1-2 करोड़ लोगों की जांच कराई जाएगी, क्योंकि कुछ नाम गलत या अवैध हैं. क्या गलत लोगों ने पीएम मोदी को वोट देकर जिताया? क्या लोकसभा चुनाव फिर से होंगे?”