Bihar: बिहार के बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में एक प्रेम-प्रसंग ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया, जब 25 दिनों से ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे युवक मोहम्मद तारीफ ने आखिरकार दम तोड़ दिया. डुमरी गांव निवासी तारीफ की हत्या के पीछे जो कहानी सामने आई है, उसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है.
तीन दिनों तक घर में कैद कर पीटा गया, फिर छत से फेंका गया
परिजनों का आरोप है कि 9 जून को मोहम्मद तारीफ को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने अगवा किया और तीन दिन तक बंधक बनाकर उस पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. जब पीट-पीट कर भी संतोष नहीं हुआ, तो उसे छत से नीचे फेंक दिया गया. वह गंभीर हालत में 25 दिन तक एक निजी अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई.
पुलिस पर रिश्वतखोरी और ढिलाई के आरोप
तारीफ की मौत की खबर मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ कर्पूरी स्थान चौक पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. लोगों ने आरोप लगाया कि FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को खुला छोड़ दिया और कार्रवाई में लगातार टालमटोल करती रही.
‘पुलिस ने मांगा था पैसा’, आरोपियों की खुलेआम धमकी
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच के नाम पर रिश्वत मांगी और आरोपी पक्ष से मिलीभगत कर ली. पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिलती रहीं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
डीएसपी ने गिरफ्तारी का भरोसा देकर शांत कराया मामला
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंघौल और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था. अंततः सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने मोर्चा संभाला और परिजनों को दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया.
Also Read: बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप
Also Read: पूर्णिया में मासूम की आंखों के सामने उठी मां-बाप की अर्थी, एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या