EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के फेमस ‘स्नेक मैन’ की मौत का Live Video आया सामने, वैशाली में रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने काटा


Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब सांपों का रेस्क्यू करने वाले जेपी यादव की कोबरा के डंसने से मौत हो गई. राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी जयप्रकाश यादव को लोग ‘वैशाली का स्नेक मैन’ कहते थे. लेकिन जिस ज़हर को वो सालों से काबू में करते आ रहे थे, उसी ज़हर ने आखिरकार उनकी जान ले ली.

रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने अचानक मारा डंस

घटना बिदुपुर प्रखंड के एक चावल गोदाम की है, जहां एक विशाल कोबरा के निकलने की सूचना पर जेपी यादव को बुलाया गया था. हमेशा की तरह वे बिना डरे मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगे. तभी कोबरा ने अचानक उनकी उंगली में डंस मार दिया. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सांप को पकड़कर डब्बे में बंद करने का प्रयास करते रहे. लेकिन ज़हर का असर तेज़ था. कुछ ही मिनटों में जेपी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रेस्क्यू करते वक्त जेपी यादव का अंतिम संघर्ष साफ देखा जा सकता है.

गांव में पसरा मातम, परिवार बदहवास

जेपी यादव की मौत से चकसिकंदर गांव में शोक की लहर है. गांव वाले बताते हैं कि वे कभी किसी सांप को नुकसान नहीं पहुंचाते थे. अब तक सैकड़ों सांपों को उन्होंने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. यह काम उनका पेशा नहीं था, लेकिन वह जनसेवा और साहस से इसे निभा रहे थे.

चार बच्चों के पिता थे जेपी यादव

जेपी यादव के चार छोटे बच्चे हैं- दो बेटियां और दो बेटे. कृषि पर निर्भर परिवार अब पूरी तरह बेसहारा हो गया है. उनके चचेरे भाई सुबोध ने दुख जताते हुए कहा, “जो लोग सांप पकड़वाने बुलाए थे, वही लोग डंसने के बाद मदद करने से पीछे हट गए. अगर समय पर इलाज मिलता, तो शायद जान बच जाती.”

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर बोले- ‘बिहार को बदलने वाला लड़का अब हमारे साथ’