Patna News: बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक बेहद मार्मिक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. तेजाबीघा गांव की रहने वाली 14 साल की छात्रा आजल कुमारी को एक स्कूल बस ने उस वक्त कुचल दिया, जब वह अपनी मां के साथ बैकटपुर जा रही थी. हादसा चंपापुर के पास हुआ.
रॉन्ग साइड से टक्कर के बाद फिर से चढ़ा दी गई बस
बस रॉन्ग साइड से आ रही थी और जैसे ही उसने छात्रा को टक्कर मारी ड्राइवर ने पीछे कर बस को दोबारा मासूम बच्ची के ऊपर चढ़ा दिया. यह सब उसकी मां की आंखों के सामने हुआ, जो सदमे में चीखती रह गई.
बस थी बिना नंबर प्लेट के, चालक मौके से फरार
हादसे के बाद चालक ने बस को सड़क किनारे छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जब देखा कि बस पर कोई नंबर प्लेट नहीं है, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची के शव को सड़क पर रखकर घंटों जमकर हंगामा और सड़क जाम किया.
विधायक मौके पर पहुंचे, मां को इंसाफ दिलाने की मांग
सूचना मिलते ही बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध यादव मौके पर पहुंचे और इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया. उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की बात कही. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद जाम हटाया गया.
Also Read: पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें